नारी शक्ति विकसित भारत का एक मजबूत स्तंभ

शहडोल 06 मार्च 2024- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत को एक विकसित देश बनाने में नारी शक्ति की विशेष भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति विकसित भारत का एक मजबूत स्तंभ है। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का कण-कण एवं पल-पल देश की मातृशक्ति के लिए सम्पूर्ण रूप से समर्पित है। मैं जब भी नारी शक्ति के हित में कोई महत्वपूर्ण एवं कारगर निर्णय लेता हूं तो मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज शक्ति वंदन कार्यक्रम का समापन एवं स्व सहायता समूह की बहनों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का वर्चुअल रूप से सम्बोंधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा। पूरा देश मोदी का परिवार है। देश का गरीब किसान, युवा, एवं महिलाएं कह रहीं हैं कि मै हूं मोदी का परिवार। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के हित में बहुत सारी योजनों का संचालन कर रही है। उन्होनें कहा कि महिलाओं के हित में स्व-सहायता समूह जैसे कई योजनाओं का संचालन किया, जिनकी मदद से हमारी लाखांे बहनें आज लखपति बनी है। उन्होने कहा कि स्व-सहायता समूह को केवल स्व-सहायता समूह नहीं बल्कि इसे हम राष्ट्र सहायता भी कह सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है और महिलाएं योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर भी हो रही हैं।


उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने छाटेे-छोटे व्यापारियों को उठाने एवं आगे बढ़ाने के लिए पी.एम. विष्वकर्मा योजना प्रारंभ किया है जिसका लाभ लेकर छोटे-छोटे व्यापारीगण अपने काम में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि जहां शक्ति वहां नारी, नारी है तो संसार है। उन्होंने कहा कि नारी के बिना किसी कार्य का सफल संचालन होना संभव नहीं है, आज की नारी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होनंे ने कहा कि इस शहडोल जिले में बहुत सारी महिलाएं स्व-सहायता समूहों से जुड़कर एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ लेकर लखपति व आत्मनिर्भर बनी हैं।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान गौरा स्व सहायता समूह की गायत्री बर्मन एवं सुशीला बर्मन, सरस्वती स्व सहायता समूह की मुन्नी सिंह एवं राधा सिंह, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत देविता जायसवाल, स्टार सखी योजना के तहत बसंती कोल, पीएम आवास जनमन योजना के तहत सुकरू बैगा सहित अन्य हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियांे द्वारा हितलाभ का वितरण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय ने किया।

कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियो एक्का, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, मंडल समाजसेवी श्री सूर्यकांत मिश्रा, श्री संतोष लोहानी, श्री हरीलाल कोल, श्रीमती अंजुला नामदेव, श्रीमती रंजना सिंह सहित अन्य वार्ड के समस्यगण, स्व सहायता समूह कि बहनें एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

स्वरोजगार स्थापित कर महिलाए हो रहीं आत्मनिर्भर – विधायक जयसिंहनगर
===
महिलाएं योजनाओं का लाभ ले कर बन रही हैं लखपति-कलेक्टर
===….

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!