कभी दूध और लिट्टी-चोखा बेचकर गुजारा करता था ये भोजुपरी सुपरस्टार, आज एक फिल्म के लिए वसूलता है मोटी रकम, जानें नेटवर्थ

अभी तक आपने बॉलीवुड के कई सितारों की स्ट्रगल स्टोरी सुनी होगी.लेकिन आज हम आपको भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के संघर्ष की कहानी बता रहे हैं. जिसे जान आप भी भावुक हो जाएंगे.

खेसारी लाल यादव का नाम आज भोजपुरी के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर की लाइफ में एक वक्त ऐसा था. जब दूध और लिट्ठी चोखा बेचकर अपने घर का खर्चा चलाते थे. जानिए फिर कैसे बने वो भोजुपरी के सुपरस्टार..
.कहते हैं कि मेहनत की जाए, तो किस्मत जरूर पलटती है. इस बात को खेसारी लाल यादव ने साबित भी करके दिखाया है. दरअसल एक्टर ने बेहद गरीब परिवार से उठकर सफलता का मुकाम हासिल किया है

इस बात का खुलासा खुद खेसारी ने ही कपलि शर्मा के शो पर किया था. एक्टर ने बताया था कि जब वो छोटे थे तो उनके घर की आर्थिक हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं थी. इसलिए वो पहले दूध बेचते थे औऱ फिर उन्होंने लिट्ठी चोखा बेचना शुरू कर दिया.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज वो ना सिर्फ भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर हैं, बल्कि अपने गानों के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं.
खेसारी लाल यादव आज एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपए और एक गाने के लिए 2 से 3 लाख रुपए की भारीभरकम रकम वसूल करते हैं.

वहीं बात करें खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ की तो रिपोट्स के अनुसार एक्टर आज एक्टर के पास 20 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

इसके अलावा लैंड रोवर डिफेंडर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी खेसारी लाल यादव के गैराज में शामिल है.सोशल मीडिया पर भी एक्टर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

बता दें कि खेसारी ने अपने अभी तक के करियर में आम्रपाली दुबे और मोनालिसा जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके हैं. साथ ही भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट गाने भी दे चुके हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!