हरियाणा डेस्क : पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर MSP पर खरीद के गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है। आज किसान दिल्ली कूच को लेकर ऐलान करेंगे। वहीं FIR दर्ज होने के बाद देर रात पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में बोर्ड ने खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण का पोस्टमार्टम किया। शुभकरण सिंह का शव अंतिम दर्शनों के लिए खनौरी बॉर्डर पर लाया गया। इसके बाद दोपहर 3 बजे उसका संस्कार बठिंडा के गांव बल्लो में किया जाएगा।
इसको लेकर बुधवार शाम को किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के कोऑर्डिनेटर सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल की अगुआई में संयुक्त मीटिंग हुई। इससे पहले मंगलवार को दोनों ने अपने-अपने संगठनों से इस बारे में मीटिंग की थी
युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद टाला था दिल्ली कूच
बता दें कि इससे पहले खनौरी बॉर्डर पर 21 फरवरी को किसान शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक टाल दिया था। किसानों के कूच टालने के बाद हरियाणा-दिल्ली के टिकरी और सिंघु बॉर्डर अस्थाई तौर पर खोल दिए गए। वहीं हरियाणा के 7 जिलों में लगी इंटरनेट की पाबंदी को भी हटा दिया था।
उपद्रवियों के पासपोर्ट-वीजा रद्द कराएगी हरियाणा पुलिस
वहीं किसान आंदोलन पर हरियाणा पुलिस भी एक्शन में आ गई है। इस आंदोलन की आड़ में उपद्रव मचाने वालों के पासपोर्ट-वीजा रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस ने वहां लगे कैमरों और ड्रोन से उपद्रवियों की फोटो निकालनी शुरू कर दी हैं। जिन्हें भारतीय एंबेसी में भेजा जा रहा है। जहां इनके पासपोर्ट-वीजा रद्द करने के साथ इनकी पहचान भी कराई जा रही है।