दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित हुए 2 ट्रकों ने पैलेस के बाहर खड़े 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत

आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां हरियाणा के यमुनानगर के पोंटा हाइवे पर देर रात सड़क हादसा हो गया। इस हादसे तीन लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक पैलेस के बाहर खड़े लोगों को पर जा चढ़े, जिससे मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। पैलेस के बाहर गुलाब नगर निवासी फोटोग्राफर कर्ण अपने सहयोगी अरुण के साथ खड़े थे जहां एक ई रिक्शा चालक भी खड़ा हुआ था। इसी दौरान दो अनियंत्रित ट्रक इन तीनों लोगों के ऊपर जा चढ़े, जिससे तीनों की जान चली गई। तीनों के शवों को यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!