आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां हरियाणा के यमुनानगर के पोंटा हाइवे पर देर रात सड़क हादसा हो गया। इस हादसे तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक पैलेस के बाहर खड़े लोगों को पर जा चढ़े, जिससे मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। पैलेस के बाहर गुलाब नगर निवासी फोटोग्राफर कर्ण अपने सहयोगी अरुण के साथ खड़े थे जहां एक ई रिक्शा चालक भी खड़ा हुआ था। इसी दौरान दो अनियंत्रित ट्रक इन तीनों लोगों के ऊपर जा चढ़े, जिससे तीनों की जान चली गई। तीनों के शवों को यमुनानगर के ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।