Kaushambi: ट्रक के केबिन से आ रही थी रोने-चिल्लाने की आवाज, राहगीरों ने गेट खोलकर देखा तो अंदर इस हाल में मिला ड्राइवर, जानिए मामला

कौशांबी जिले में बोलेरो सवार बदमाशों ने एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया. फिर ट्रक ड्राइवर के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसके जेब में रखे रुपये सहित ट्रक में लदा हुआ धान लूटकर फरार हो गए

यूपी के कौशांबी जिले में देर रात बोलेरो सवार बदमाशों ने एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया. फिर ट्रक ड्राइवर के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की. इसके बाद बदमाश ड्राइवर के जेब में रखे रुपये सहित ट्रक में लदा हुआ धान लूटकर फरार हो गए. ये दावा खुद ट्रक ड्राइवर ने किया है

सुबह बगल से गुजर लोगों ने ड्राइवर के चीखने-रोने की आवाज सुनी तो ट्रक के अंदर झांक कर देखा. मंजर देखकर वो हैरान रह गए. क्योंकि ड्राइवर ट्रक के अंदर पड़ा हुआ था और उसके हाथ-पैर बंधे थे.

हाथ-पैर खुलने के बाद पीड़ित ड्राइवर ने फोन से इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बयान के आधार शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. ड्राइवर के हाथ-पैर बांधने का वीडियो सामने आया है.

ट्रक ड्राइवर ने बताई आपबीती 

दरसल, पूरी घटना कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया नेशनल हाइवे-2 की है. जहां बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की वारदात अंजाम दी गई. पीड़ित ड्राइवर प्रमोद कुमार दुबे ने पुलिस को बताया कि रात में वह प्रयागराज से धान लादकर कानपुर जा रहा था. जैसे ही नेशनल हाइवे-2 काशिया गांव के पास पहुंचा तभी बोलेरो सवार बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए ट्रक को रोक लिया. 

फिर जबरन ट्रक में घुस आए आए और मेरे हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए. विरोध करने पर पिटाई की. बदमाशों ने ड्राइवर के पास रखा कैश छीन लिया फिर ट्रक में लदा धान भी लूट लिया. इसके बाद ड्राइवर को उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए. 

सुबह जब राहगीर ट्रक के पास से गुजर रहे थे तभी उनको ड्राइवर के रोने की आवाज आई. इसपर उन्होंने गेट खोलकर देखा तो ड्राइवर ट्रक के केबिन में पड़ा हुआ था. उसके हाथ पैर बंधे थे. इसी बीच उसके फोन पर फाइनेंसर का कॉल आया था, जिसे घटना की जानकारी दी गई. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

क्या है सच्चाई?

मामले में सिराथू के DSP अवधेश विश्कर्मा का कहना है कि सूचना मिलने पर कोखराज़ पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक ड्राइवर ने एक और ड्राइवर संग मिलकर धान को दूसरी गाड़ी में भरवा लिया. ऐसी तहरीर ट्रक के मालिक ने दी है. बताया गया कि इस ड्राइवर के द्वारा पहले भी ऐसी घटना कारित की गई है. उसी आधार पर जांच में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. यदि तत्थ सही पाए जाएंगे तो मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!