कवर्धा एसपी ऑफिस के पास मां-बेटी का कत्ल, बदबू फैलने से हुआ दोहरे हत्याकांड का खुलासा

कवर्धा एस पी ऑफिस से महज 50- 60 कदम दूर दोहरी हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का खुलासा तब हुआ जब रिहाइशी इलाके में पार्वती वैष्णव नाम की महिला के मकान से लोगों ने बदबू महसूस की। लोगों ने अंदर जाना चाहा लेकिन बाहर मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। लेकिन दरवाजे के नीचे खून की धारा बही थी जो सूख चुकी थी। यह सब देख लोग हैरान रह गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

घटना एस पी ऑफिस से चंद कदम दूर बंद कमरे में हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रायपुर से फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। टीम के पहुंचने के बाद मकान का ताला तोड़ा गया जिसमें से दो अलग अलग शव बरामद किया गया। पूछताछ के बाद मृतकों की पहचान पार्वती वैष्णव 60 वर्ष वसुंधरा वैष्णव 35 वर्ष निवासी कवर्धा के रूप में हुई।

घटना कुछ दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। वारदात के बाद आरोपी मकान में ताला लगाकर फरार हो गया। वहीं कवर्धा एस पी ऑफिस के महज 50 – 60 कदम के फासले पर ऐसी घटना पुलिस के ऊपर कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!