छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर में जिले में कल सुरक्षाबल के जवानों ने कल इतिहास का सबसे बड़ा एनकाउंटर किया था, जवानों ने इस मुठभेड़ में 32 नक्सलियों को मार निराया है, वहीं 32 माओवादियों की मौत पर नक्सलियों में बौखलाहट देखने को मिल रही है। बीजापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है
जानकारी अनुसार, ये पूरी घटना बीजापुर जिले के निरतूर पुलिस थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. नक्सलियों का आरोप है कि दोनों ग्रामीण पुलिस मुखबिरी का काम करते थे. बता दें कि यहां के जप्येमरका गांव में मंगलवार को नक्सलियों ने एक छात्र और दो ग्रामीणों को अगवा कर लिया था इसके बाद दोनों की हत्या कर दी. जबकी छात्र को छोड़ दिया है. मृतकों की पहचान माडवी सुजा और पोंडियाम कौसा के रुप में हुई है. नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है
इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है