गांधी जयंती विशेष 60 वर्षीय बुजुर्ग का शिक्षा के प्रति समर्पण, आंगन में हर रोज बच्चों के लिए लगाते हैं फ्री क्लास

देवभोग तहसील के सरगीबहली गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग दीवाधार चूरपाल गांव में 10 साल से गांव के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने का अभियान चला रखा है. इस साल प्रायमरी स्कूल में पढ़ने वाले 25 छात्र के अलावा कक्षा 6वीं के तीन छात्र को पढ़ा रहे हैं. बच्चे प्यार से इन्हें ‘अजा’ कहते हैं. ‘अजा’ का क्लास दिन में दो बार सुबह 7 से 9 और शाम को 5 से 6 बजे लगती है. अजा का क्लास नियमित चलता है

सप्ताह भर पहले सायकल से गिरने के कारण बुजुर्ग दीवाधार का बाया पैर फैक्चर हो गया है, पांव में प्लास्टर लगा हुआ है. बावजूद इसके उनकी कक्षाएं एक दिन के लिए भी नहीं रुकी. बारिश के दिनों में कभी-कभी कक्षाएं बाधित जरूर होती हैं, लेकिन चूरपाल का समर्पण अडिग रहता है

त्याग और सेवा

1965 में हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी करने वाले दिवाधर गांधी जी को अपना आदर्श मानते थे.1973 में नुआगुड़ा प्राथमिक शाला में इनकी पोस्टिंग शिक्षक के रूप में हुई,लेकिन वे शिक्षक की नौकरी छोड़ समाज सेवा में आ गए.गांव से थे इसलिए राजनीतिक लाइम लाइट में ज्यादातर सामने नहीं दिखे. लेकिन इनसे प्रभावित लोग इन्हें पंचायत निकाय के चुनाव में ले आए.1979 में उसरीपानी के सरपंच चुने गए, तो गांव में सड़क और बिजली ले आए.1982 में जनपद का चुनाव लड़े 1988 तक वे देवभोग जनपद के उपाध्यक्ष रहे. श्यामा विद्या जैसे राजनेताओं से संपर्क बढ़ा तो उपाध्यक्ष रहते हुए नदी पार के कई गांवों में स्कूल खुलवाया. झखरपारा में हाईस्कूल स्थापना में भी चूरपाल का बड़ा योगदान रहा. दिवाधर चूरपाल का पूरा कार्यकाल निर्विवादित रहा. राजनीति जीवन से सन्यास देकर पिछले 10 सैलून से बच्चों को पढ़ा रहे हैं.चूरपाल कहते है की शिक्षा ज्ञान बांटने का काम मैं अंतिम सांस तक करते रहूंगा

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!