सहारसा जिले में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाते ही एक विचित्र घटना घटी। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में एक बायोफ्लॉक टैंक में मछलियां छोड़ीं, लेकिन उनके जाने के तुरंत बाद स्थानीय लोग मछलियों को लूटने के लिए उस टैंक पर टूट पड़े।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मछली पालन को बढ़ावा देना था और इसे मछली पालन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। लेकिन नीतीश कुमार के जाते ही लोग, विशेषकर बच्चे और युवा, मछलियां पकड़ने के लिए टैंक में कूद पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें लोग मछलियां पकड़ते और हाथ में लेकर भागते नजर आए
आयोजकों को इस घटना के कारण लगभग ₹45,000 का नुकसान हुआ, क्योंकि टैंक भी क्षतिग्रस्त हो गया और मछलियां लूट ली गईं इस घटना पर जिला मत्स्य अधिकारी ने नाराजगी जताई और कहा कि उन्होंने यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री के लिए आयोजित किया था, लेकिन भीड़ ने इसे बर्बाद कर दिया