मध्य प्रदेश में आज पंचायत भृत्य, चौकीदार और नल जल पंप चालक संघ का हल्लाबोल प्रदर्शन है। अपनी मांगों को लेकर सभी सड़क पर उतरेंगे और सीएम हाउस का घेराव करेंगे। उन्हें रोकने के लिए सुबह से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। हर जगह बैरिकेड लगा दिए हैं। राजधानी भोपाल में होने जा रहे इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से कर्मचारी पहुंच गए हैं
दअरसल, कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का इल्जाम लगाया है। उनका कहना मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगों को पूरा नहीं किया गया। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल में उन्हें पूरा करने की घोषणा हुई थी। लेकिन लंबे समय तक आश्वासन देने के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें कलेक्टर रेट से मानदेय दिया जाए।
आज के इस आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। जहांगीराबाद रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। बता दें कि आज 11 बजे से आंदोलन किया जाएगा