UG-PG में एडमिशन अब 30 सितंबर तक होंगे छत्तीसगढ़ में अभी भी 50 हजार से ज्यादा सीटें खाली

छत्तीसगढ़ के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में संचालित यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है अभी तक 3 बार एडमिशन की डेट आगे बढ़ाई जा चुकी है

इससे पहले प्रवेश की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। जिसे बढ़ाकर 16 अगस्त किया गया सीटें खाली रहने पर 14 सितंबर तक प्रवेश दिया गया अब 30 सितंबर किया गया है

50 हजार से ज्यादा सीटें खाली

16 अगस्त तक प्रदेश के कॉलेजों और विवि में 80 से ज्यादा सीटें खाली थी। यही वजह है कि फिर से तारीख आगे बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दी गई थी। अब राज्य में यूजी-पीजी की 50 हजार से अधिक सीटें खाली है। वहीं दूसरी ओर अभी कुछ दिन पहले बारहवीं द्वितीय बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी हुए। इसमें करीब 11 हजार छात्र पास हुए हैं। तारीख बढ़ने से इन छात्रों को फायदा हुआ है वे इसी सत्र में प्रवेश ले सकेंगे

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी की 10 हजार सीटें खाली

प्रदेश के सबसे बड़े विवि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध करीब 150 कॉलेज हैं। इसके अलावा 26 अध्ययनशालाएं हैं इनमें यूजी-पीजी की करीब 10 हजार सीटें खाली हैं बीए बीकॉम बीएससी बीबीए, बीसीए की 41 हजार से अधिक सीटें हैं

इनमें से साढ़े 32 हजार से अधिक सीटों में प्रवेश हुए हैं। इसी तरह पीजी की पीजी की 12 हजार सीटों में से साढ़े 10 हजार सीटें भरीं हैं। बीए.एलएलबी डीसीए बीपीएड एलएलबी एलएलएम की करीब ढ़ाई हजार सीटें हैं इनमें से 22 सौ से अधिक में एडमिशन हो चुके हैं।

सभी विवि में लगभग सीटें खाली

इसी तरह प्रदेश में अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुर, सरगुजा विवि, दुर्ग विवि, बस्तर विवि, रायगढ़ विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीए बीकॉम बीएससी और बीसीए की बड़ी संख्या में सीटें खाली है गौरतलब है कि उच्च शिक्षा से जुड़े प्रदेश में 9 राजकीय विवि हैं इनसे संबंद्ध 285 गवर्नमेंट कॉलेज और 264 प्राइवेट कॉलेज हैं

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!