रामनगरी पर बाढ़ का संकट खतरे के निशान से उपर पहुंचा सरयू का जलस्तर, श्मशान में घुसा पानी, तैरने लगी गाड़ियां

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार भारी बारिश से रामनगरी अयोध्या में सरयू नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 58 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. आलम ये है कि श्मशान घाट को सरयू नदी ने अपने आगोश में ले लिया है. इतना ही नहीं शमशान घाट के पास बने पार्किंग में अचानक से इतना पानी आ गया कि वहां पर खड़े चार पहिया वाहन पानी में तैरने लगे

अयोध्या में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. सोमवार को सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 57 सेमी ऊपर पहुंच गया. बरहाल सरयू धीरे-धीरे स्थित हो रही है. सरयू के जलस्तर में प्रति दो घंटा में एक सेमीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है. सरयू के बढ़ते जलस्तर से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है. अचानक से जहां सुबह दूर-दूर तक पानी नहीं नजर आता था वहां 2 घंटे बाद पानी ही अपनी नजर आने लगा और 4 पहिया वाहन भी पानी में तैरते हुए नजर आए

काशी से रामनगरी पहुंचे प्रिंस कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को सरयू ने अचानक से अपना रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे शमशान घाट के बगल खड़ी गाड़ियां जलमग्न हो गई. काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गाड़ियां पानी में तैरती नजर आई. बहुत लोगों की गाड़ियां अभी फंसी भी हुई हैं. लवकुश ने बताया कि सुबह हम लोग जब आए यहां तो पूरा फील्ड खाली नजर आ रहा था, लेकिन अचानक से पानी ही अपनी नजर आने लगा, जिसमें कई लोगों की गाड़ी फंस गई

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!