MP में फिर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास: दिग्विजय ने X पर लिखा- धर्म विशेष को फंसाने एसपी पर बनाया दबाव पुलिस को सम्मान की जगह मिला ट्रांसफर

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ सियासी निशाना साधा है उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा कि- एमपी में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है

रतलाम में कुछ दिन पहले गणेश जी की यात्रा निकाली जा रही थी। झूठी पत्थर फेंकने की बात फैलाकर धर्म विशेष को फंसाने के लिए एसपी पर दवाब बनाया गया। प्लानिंग द्वारा झूठी अफवाह फैलाकर निर्दोष लोगों को फंसाने की कहानी का पुलिस ने ईमानदारी से पर्दाफाश किया और षड्यंत्रकारियों को जेल भेजा। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोड़ा के ऊपर लगातार निर्दोष लोगों को फंसाने का दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन उन्होंने ईमानदारी से भारतीय संविधान तथा कानून का पालन करते हुए दंगा कराने के प्रयास को नाकाम किया। मैं उन्हें बधाई देता हूं। जहां मप्र शासन @CMMadhyaPradesh व @DGP_MP को उनकी प्रशंसा करनी थी उन्हें स्थानांतर कर दिया गया। मप्र शासन ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन किया है। यदि निर्दोष लोगों को फंसा देते उनके घरों पर बुलडोज़र चला देते तो खूब शाबाशी मिलती। यह कहां तक जायज है

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!