प्याज की बढ़ती कीमतें एक बार फिर रसोई का स्वाद बिगाड़ने लगी हैं प्याज के दाम घटाने के लिए सरकार ने कई उपाय किए और इसके लिए रियायती दामों पर भी इसे बेचा गया, लेकिन बावजूद इसके कीमतें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की कई जगहों पर प्याज 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है
अभी इतना है बाजार में प्याज का भाव
रिपोर्ट के मुताबिक, रिटेल मार्केट में प्याज के भाव 80 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं, पूरे देश में प्याज की औसत कीमत की बात करें तो ये भी 50 रुपए प्रति किलो तक है। बता दें कि प्याज की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने दिसंबर, 2023 में इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, इस वित्त वर्ष की शुरुआत में बैन हटा दिया गया, जिसके बाद एक बार फिर कीमतें बढ़ने लगीं
इस वजह से भी महंगा हुआ प्याज
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली रबी फसल में प्याज का उत्पादन घटने से मांग और आपूर्ति में एक बड़ा गैप आया जिसके चलते कीमतों में इजाफा हुआ इसके अलावा एक वजह ये भी है कि बारिश के मौसम में बाजार में आने वाला प्याज किसानों और व्यापारियों के भंडार से आता है लेकिन किसान और अधिक कीमतें बढ़ने की उम्मीद में अपने भंडार के प्याज कम बेच रहे हैं, जिसका असर प्याज के दामों पर पड़ रहा है। इसके अलावा प्याज उत्पादक राज्यों में भारी बारिश के चलते फसल खराब होने और ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कतों के चलते भी प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं
35 रुपए किलो पर प्याज बेच रही सरकार
प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने रियायती दामों पर इसकी बिक्री शुरू की। इसके तहत लोगों को 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचा जा रहा है। इसके तहत खाद्य वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के लोगों को सस्ते भाव पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है
दिल्ली-मुंबई में 5 सितंबर से मिल रहा सस्ता प्याज
दिल्ली-NCR में 5 सितंबर से ही कई जगहों पर सस्ते रेट पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है इनमें कृषि भवन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पटेल चौक मेट्रो स्टेशन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ परिसर और नोएडा के कुछ इलाकों में कुल 38 जगहों पर प्याज की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा मुंबई में परेल और लोअर मलाड जैसी जगहों पर भी लोगों को सस्ते दाम पर प्याज उपलब्ध कराया जा रह है
पूरे देश में सस्ते भाव पर मिलेगा प्याज
खाद्य वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक पहले चरण में दिल्ली एनसीआर और मुंबई में सस्ते भाव पर प्याज उपलब्ध कराने की मुहिम शुरू की गई वहीं अब दूसरे चरण में कई राज्यों की राजधानियों को इसमें शामिल किया जाएगा इसके तहत बेंगलुरू, अहमदाबाद रायपुर कोलकाता गुवाहाटी हैदराबाद चेन्नई जैसे शहरों को शामिल किया गया है तीसरे चरण में सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह से कुछ और शहरों में सस्ते भाव पर प्याज बेचा जाएगा