मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया उज्जैन- इंदौर के बीच कब दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

अब मध्य प्रदेश में भी मेट्रो ट्रेन दौड़ने वाली है आने वाले सालों में उज्जैन-इंदौर के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी इस बारे में खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपडेट दिया है। उन्होंने कहा किया है कि मेट्रो ट्रेन की सेवा सिंहस्थ 2028 से पहले शुरू हो जाएगी इस मेट्रो सेवा के शुरू होने से सड़कों पर भी यातायात नियंत्रित रहेगा मेट्रो ट्रेन के बाद भविष्य में दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी

इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में तेजी के लिए तमाम मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुओं का सबसे बड़े पर के तौर पर सिंहस्थ का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस महापर्व के दौरान करीब 14 करोड़ लोगों के आने की संभावना है

उन्होंने आगे कहा कि इतनी बड़ी भीड़ के लिए हर तरह को यातायात सड़क से लेकर हवाई मार्ग तक की सुविधा को दुरुस्त करनी होगी इस बार सिंहस्थ 2028 का आयोजन देश ही नहीं बल्कि विश्व भर के लोग देखेंगे। इस महापर्व को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 500 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की जा चुकी है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!