रायपुर में गृहमंत्री शाह की अध्यक्षता में सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी की मौजूदगी में बैठक शुरु सभी सात राज्य नक्सल प्रभावित हैं

छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिव की उपस्थिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल समस्या के प्रभावी और निर्णायक रणनीति तय करने जा रहे हैं यह बैठक अब से कुछ देर पहले नया रायपुर स्थित निजी होटल में शुरु हो चुकी है बैठक में शामिल हो रहे सभी सात राज्य नक्सल प्रभावित हैं

गृहमंत्री शाह ने कहा है नक्सलियों को तीन साल में खत्म करेंगे

लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह कांकेर में आयोजित आमसभा में यह कह चुके हैं कि आने वाले तीन सालों में नक्सली और नक्सल समस्या ख़त्म कर दी जाएगी माओवादियों के मसले पर “जीरो टॉलरेंस की नीति को लागू करने के दृढ़ समर्थक गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक के जरिए निर्णायक राह तय कर सकते हैं।

ये हैं बैठक में

नक्सल प्रभावित राज्यों की यह बैठक जिसे अंतर राज्यीय समन्वय समिति नाम दिया गया है उस बैठक में छत्तीसगढ़ झारखंड मध्यप्रदेश आंध्र प्रदेश तेलंगाना ओड़िसा और महाराष्ट्र के डीजीपी तथा मुख्य सचिव उपस्थित हैं। बैठक में इन सभी राज्यों से नक्सल समस्या पर उनकी नीति योजना और चुनौती पर संवाद किया जाएगा इस बैठक और संवाद के जरिए वह ब्लू प्रिंट और को शून्य कर करना चाह रही है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!