कोलकाता दुष्कर्म घटना के बाद अलर्ट मोड में छत्तीसगढ़ सरकार, डॉक्टर और नर्स की सुरक्षा के लिए शुरू होगी ये सेवा

कोलकाता दुष्कर्म की घचना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। बड़ी संख्या में डॉक्टर और कॉलेज स्टूडेंट्स इस मामले को प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि रात में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, हम जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करके टोल फ्री नंबर जारी करेंगे जिससे रात को काम करने वाले डॉक्टर और नर्स नजदीक पुलिस स्टेशन को तत्काल खबर कर सकेंगे प्रदेश के पुलिस स्टेशन और स्वास्थ्य केंद्रों को कनेक्ट किए जाएंगे। इससे किसी घटना की तत्काल जानकारी डॉक्टर और पुलिसकर्मी दे सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पुलिस को जल्द सूचना मिले ताकि ऐसी घटना न हो छत्तीसगढ़ के डॉक्टर और नर्स को सुरक्षा मुहैया कराएंगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं डॉक्टर की सुरक्षा और सम्मान सबकी प्राथमिकता होनी चहिए। छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और नर्सों से अभद्रता करने का कोई सोचेगा भी तो उसे कठोर दंड देंगे बंगाल घटना पर के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि दोषियों को फांसी हो पूरा देश दोषियों की फांसी चाहता है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!