मध्यप्रदेश मे सबका का साथ और सबका विकास की कड़ी में बीजेपी सरकार ने माननीयो के जनता मिलने के लिए दिन निर्धारित कर दी है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार और दूसरे दिन मगलवार (दो दिन) को बीजेपी विधायक भोपाल में मिलेगे प्रदेश के सभी बीजेपी विधायक अब हर सोमवार और मगलवार को भोपाल मे रहेगे भोपाल मे रुककर ये विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमत्री और मत्री से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के जरिए विधानसभा क्षेत्रो के रोडमैप पर होने वाले काम की जानकारी देगे जिससे कामो मे तेजी लाई जा सकेगी मत्रियो से भी कहा है कि वे विधायको से मिले और उनकी बातों को तवज्जो दे
अनौपचारिक सवाद मे मत्रियो से कहा
सोमवार और मगलवार को आमतौर पर कैबिनेट की बैठक होती है इसलिए मत्रियो के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है इस बीच मत्रियो की भोपाल मे मौजूदगी के मद्देनजर विधायकों को भी इस दौरान भोपाल में रहने के लिए कहा है सीएम यादव ने कैबिनेट बैठक में अनौपचारिक सवाद मे मत्रियो से कहा है कि सोमवार और मगलवार को विधायक भोपाल मे रहेगे और उनसे मुलाकात करेंगे तो उनकी बातो को सुनना और क्षेत्र के विकास व अन्य जरूरी समस्याओं के निराकरण का काम करना है
अफसरो से भी सपर्क साधा जाएगा
विधायको के सोमवार और मगलवार को भोपाल मे रहने के दौरान उनके क्षेत्र के मसलो को लेकर मत्रालय और डायरेक्टोरेट के अफसरों को भी निर्देश दिए गए है कि वे उनकी बातो को सुने बताया जाता है कि मौखिक निर्देश के जरिए लागू की गई व्यवस्था के बाद अब बीजेपी विधायक हर सोमवार और मगलवार को अपने क्षेत्र के रोडमैप और अन्य कार्यों को लेकर भोपाल मे रुकने भी लगे है