प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर को ऐतिहासिक सौगात दी है केद्र की मोदी कैबिनेट ने 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कारिडोर परियोजना की मजूरी दी है इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमत्री डा मोहन यादव ने पीएम मोदी का आभार जताया है उन्होने कहा कि परियोजना से बुनियादी ढाचे मे सुधार होगा और प्रदेश को आर्थिक लाभ मिलेगा
दरअसल केद्रीय केबिनेट ने देश भर मे लाजिस्टिक्स की दक्षता मे सुधार भीडभाड को कम करने और कनेक्टिविटी को बढाने के लिए कुल 50,655 करोड रुपये की पूजी लागत से 936 किमी लबाई की 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कारिडोर परियोजनाओ को मंजूरी दी है केद्रीय कैबिनेट के 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर की परियोजना स्वीकृत करने के लिए सीएम मोहन ने पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद दिया है
उन्होने कहा कि एक केद्र स्थित राज्य के रूप मे मध्य प्रदेश को 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कारिडोर परियोजना से बुनियादी ढाचे मे सुधार होगा और प्रदेश को आर्थिक लाभ मिलेगा प्रधानमत्री की अगुवाई मे यह परियोजना देश के बुनियादी ढाचे को नए आयाम देने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम है परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय परिवहन ढाचे को मजबूत बनाना और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है
आगरा-ग्वालियर यात्रा समय मे कमी
परियोजना की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक 6-लेन आगरा-ग्वालियर राष्ट्रीय हाई-स्पीड कॉरिडोर है इस 88 किमी लंबे हाई-स्पीड कारिडोर को 4,613 करोड रुपये की कुल पूजी लागत के साथ बिल्ड-आपरेट-ट्रासफर (BOT) मोड पर विकसित किया जाएगा इस परियोजना से आगरा और ग्वालियर के बीच यात्रा का समय 50% तक कम हो जाएगा और यह मौजूदा 4-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग की यातायात क्षमता को 2 गुना से अधिक बढाने मे सहायक होगी यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलो से कनेक्टिविटी को भी बढाएगा
मध्यप्रदेश को मिलेगा बडा लाभ
यह पहल लाजिस्टिक्स दक्षता को महत्वपूर्ण रूप से बढाएगी भीडभाड को कम करेगी और पूरे देश मे कनेक्टिविटी में सुधार करेगी इसके परिणामस्वरूप आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा और देश के विभिन्न क्षेत्रों के बीच यात्रा और व्यापार को सुगम बनाया जा सकेगा
परियोजना विवरण
6-लेन एक्सेस-नियत्रित आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड हाई-वे उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यो मे आगरा जिले के गाव देवरी के पास डिज़ाइन किमी 0.000 से लेकर ग्वालियर जिले के गांव सुसरा के पास डिज़ाइन किमी 88-400 तक शुरू होगा इसमे मौजूदा आगरा-ग्वालियर खड NH-44 पर ओवरले/मजबूती और अन्य सड़क सुरक्षा और सुधार कार्य भी शामिल होगे