छत्तीसगढ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन यानी सावन सोमवार को सदन सदस्यो के तीखे नोक-झोक से गरमाया विपक्ष ने राज्य सरकार

छत्तीसगढ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन यानी सावन सोमवार को सदन सदस्यों के तीखे नोक-झोक से गरमाया। विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरते हुए कई सवाल उठाये शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महत ने भाजपा नेताओ से रामलला को भेंट किए बेर पर घेरा उन्होने कहा कि कहा कि अभी बेर का सीजन भी नही है ऐसे मे बेर न शिवरीनारायण मे मिल रहा न रायपुर मे फिर अयोध्या बेर कहा से ले गए उन्होने प्रदेश मे राम वनगमन पथ से जुडे स्थलो के विकास को लेकर साय सरकार को घेरा। विश्व हिदू परिषद और बजरग दल ने रामजी के जहा-जहा चरण पडे से 75 स्थानो का चयन किया था हमारी सरकार ने दस स्थानों पर काम शुरू कराया था लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद सात महीनों में किसी भी स्थान पर एक एक ईट भी रखा गया

इस पर रायपुर पश्चिम बीजेपी विधायक राजेश मूणत समेत अन्य भाजपा विधायको ने आपत्ति जताते हुए कहा कि फिर छत्तीसग मे क्यों हारे इस पर महत ने कहा कि आप लोग बात को गलत दिशा में ले जा रहे है इसीलिए अयोध्या प्रयागराज हारे है पीएम मोदी ने श्रीराम सर्किट बनाने का वादा किया है उसमे छत्तीसगढ़ का नाम नही है उसे जुडवा दे

वही बलौदाबाजार हिसा मामले पर सदन मे जमकर हगामा हुआ विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव की ग्राह्यता पर चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोक हुई विधानसभा अध्यक्ष के स्थगन को अग्राह्य करते ही विपक्ष ने नारेबाजी की नारेबाजी और हगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई

वनभूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का मुद्दा उठाया

विपक्ष ने सदन में वनभूमि पट्टा के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का मुद्दा उठाया। राजस्व मत्री टकराम वर्मा के जवाब पर असंतोष जताते हुए कार्रवाई की माग की काग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने पूछा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड की पंचायत शोभा में वन भूमि पट्टा के लिए दस्तवेजो में सरपंच और सचिव के फर्जी हस्ताक्षर और सील का उपयोग करके वनाधिकार के लिए फर्जी माग पत्र तैयार किया गया है। इसकी शिकायत पूर्व सरपच ने जिला कलेक्टर से की है मामले मे एफआईआर दर्ज होनी चाहिये इस सबध में मत्री बताये कि कब तक एफआईआर दर्ज की जायेगी

मत्री टकराम वर्मा ने जवाब मे कहा कि वन भूमि पट्टा के लिए फर्जी माग पत्र तैयार करने सबधी मिली शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने की माग की गई थी लेकिन प्राप्त शिकायत पर जिला स्तरीय वन अधिकार समिति गरियाबद ने परीक्षणोपरात सजय नेताम एव अनिता नेताम के किसी प्रकार का दावा आवेदन नही करने के कारण प्रकरण निरस्त किया गया है इसलिये एफआईआर दर्ज करने का प्रश्न ही नही है मत्री के जवाब पर विपक्ष नाराजगी जताते हुए मामले की जाच पर अड गया पूरा विपक्ष कार्रवाई की बात करता रहा

शिक्षको की कमी पर घेरा

बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने प्रश्नकाल मे स्कूलों में शिक्षकों की कमी की बात करते हुए सवाल उठाया कि रिक्त पदों पर कब तक भर्ती होगी इस पर सीएम विष्णुदेव साव ने कहा कि देश के औसत से हमारा शिक्षको का औसत बेहतर है, फिर भी शिक्षकों की कमी है। पूरे देश मे 26 छात्र पर एक शिक्षक है जबकि छत्तीसगढ़ में 21 छात्र पर एक शिक्षक है करीब 300 शिक्षकविहीन स्कूल हैं और करीब पाच हजार पाच सौ एकल शिक्षक स्कूल हैं। पहले युक्तियुक्तकरण करेंगे। इसके बाद शिक्षकों की भर्ती होगी

पाच दिवगत पूर्व विधानसभा सदस्यो को दी गई श्रद्धाजलि

इससे पूर्व छत्तीसगढ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पाच दिवगत पूर्व विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई इनमे मकसूदन लाल चद्राकर अमीन साय लक्ष्मी प्रसाद पटेल अग्नि चद्राकर और अतु राम कश्यप को याद किया गया

विधानसभा अध्यक्ष ड रमन सिह ने सदस्यो के निधन को राजनीति और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया मुख्यमत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व सदस्यो के निधन पर श्रद्धाजलि दी नेता-प्रतपिक्ष ड चरण दास महत पूर्व मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने भी श्रद्धाजलि देते हुए उनके साथ बिताये पलो को याद किया

 

 

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!