लोकसभा मे नेता विपक्ष श्री राहुल गाधी जी का वीडियो एडिट करके चलाने वाले बीजेपी आईटी सेल के सदस्य पर हैदराबाद मे एफआईआर दर्ज।
फर्जी वीडियो और फर्जी बयानबाजी के खिलाफ तेलगाना पुलिस लगातार एक्टिव है।
विदित है कि राहुल गाधी द्वारा लोकसभा मे कहा गया था कि हिदू हिसक नही हो सकता पर भाजपा हिसा और नफरत फैलाती है पर इस कथन को एडिट करके भाजपा IT cell द्वारा गलत तरीके से वायरल किया गया।