सनसनीखेज…! टैंकर से लोग भर रहे थे ‘पानी’…अचानक रुका पानी…अंदर देखा तो मिली ‘लाश’

महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां फुरसुंगी इलाके में एक महिला का शव पानी के टैंकर में पड़ा मिला। घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पाइप में फंसी थी साड़ी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को टैंकर से निकालकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। मृतका की पहचान कौशल्या मुकेश चव्हाण के तौर पर हुई है।

फुरसुंगी पावर हाउस इलाके में सुबह के समय पानी का टैंकर आया था। स्थानीय लोगों ने टैंकर से पानी भरना शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद पानी रुक गया। टैंकर चालक उतर कर देखा कि साड़ी फंसी हुई है, जिसके चलते पानी आना बंद हो गया। साड़ी को हटाने का प्रयास किया गया। फिर टैंकर पर चढ़ कर देखा तो महिला का शव अंदर पड़ा था। यह देख मौके पर लोगों की पैरों तले जमीन खिसक गई।

महिला मानसिक रूप से थी बीमार

पुलिस इंस्पेक्टर मानसिंह पाटिल ने बताया कि मृतका अपने पति और दो बच्चों के साथ उंद्री इलाके में रहती है। यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और एक महीने पहले ही पुणे आया था। महिला का पति फ्लोर इंस्टॉलर का काम करता है। इसलिए वह सामने वाली बिल्डिंग में काम करने जाती है.

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

जांच के दौरान पता चला कि महिला को कुछ मानसिक बीमारी है। गांव के डॉक्टरों और पुजारियों से उसका इलाज कराया जा रहा था। गुरुवार सुबह वह काम के लिए सामने वाली बिल्डिंग में गई थी टैंकर वहीं खड़ा था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला ने उसमें कूदकर खुदकुशी की। शरीर पर किसी तरह के कोई भी चोट के निशान नहीं थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!