दिल्ली में जल संकट के बीच आज से अनशन करेंगी मंत्री आतिशी, 11 बजे सुनीता केजरीवाल के साथ जाएंगी राजघाट

दिल्ली में जल संकट के बीच जल मंत्री आतिशी आज से अपना अनशन ‘सत्याग्रह’ शुरू करने जा रही हैं. वह अनशन शुरू करने से पहले केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सुबह 11 बजे राजघाट जाएंगी. आतिशी ने बुधवार को हरियाणा से पानी न मिलने के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने  का भी अनुरोध किया था

दिल्ली में जल संकट बरकरार है. कई इलाकों के लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं. इसी को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी आज जंगपुरा के भोगल में अपना सत्याग्रह शुरू करेंगी. वह सत्याग्रह शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सुबह 11 बजे राजघाट जाएंगी, जहां महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा से पानी कम मिलने के मुद्दे को लेकर आप नेता और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी आज से अनिश्चितकालीन अनशन सत्याग्रह   शुरू करेंगी. वह अनशन शुरू करने से पहले सुनीता केजरीवाल के साथ राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद सुनीता केजरीवाल अन्य AAP नेताओं के साथ अनशन स्थल पर जाएंगी. साथ ही बताया जा रहा है कि सुनीता केजरीवाल सुबह 11 बजे आतिशी के साथ राजघाट जाएंगी और शाम को चार बजे तिहाड़ जेल जाएंगी, क्योंकि गुरुवार को अदालत से जमानत मिलने के बाद आज केजरीवाल की तिहाड़ से रिहाई हो सकती है

दोपहर 12 बजे से शुरू करेंगी अनशन  

अनशन के बारे में जानकारी देते हुए आतिशी ने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि वह 11 बजे महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के  बाद दोपहर 12 बजे से जंगपुर के भोगल में अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत करेंगी. उन्होंने बताया कि वह जब तक दिल्ली वालों को हरियाणा से अपने हक का पानी नहीं मिलेगा, तब तक अनशन जारी रखूंगी.

पीएम से किया हस्तक्षेप का अनुरोध  

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का ऐलान किया था. साथ ही उन्होंने हरियाणा से पानी न मिलने के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया था.

आतिशी ने कहा कि हरियाणा द्वारा राजधानी के हिस्से का पानी नहीं छोड़े जाने के कारण दिल्ली जल संकट से जूझ रही है. उन्होंने कहा, “कल हरियाणा ने  दिल्ली को 613 एमजीडी के मुकाबले 513 एमजीडी पानी छोड़ा. एक एमजीडी पानी 28,500 लोगों के लिए है. इसका मतलब है कि 28 लाख से अधिक  लोगों के लिए पानी नहीं छोड़ा गया.

मंत्री ने कहा कि लोग न केवल भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, बल्कि पानी की कमी से भी जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैंने जल संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है. अगर दो दिनों के भीतर संकट का समाधान नहीं हुआ तो मैं 21 जून से अनिश्चितकालीन हक का पानी नहीं मिलेगा, तब तक अनशन जारी रखूंगी.

दिल्ली को मिलता है 613 MGD पानी

दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि, दिल्ली को हरियाणा से यमुना में 613 एमजीडी पानी मिलता है, लेकिन 18 जून को मात्र 513 एमजीडी पानी ही मिला. दिल्ली में इस 100 एमजीडी पानी की कमी से 28 लाख लोग प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि, लोग बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे है, दिल्लीवालों के कष्ट की हर सीमा पार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, 3 करोड़ की आबादी वाली दिल्ली को मात्र 1050 एमजीडी वही 3 करोड़ की आबादी वाले हरियाणा को 6500 एमजीडी पानी मिलता है

केजरीवाल की गलतियों से परेशान हैं दिल्ली के लोग 

वहीं, हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा, ‘हम दिल्ली को पानी दे रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार वहां जल वितरण प्रणाली को सुचारू नहीं कर पाई है. केजरीवाल की गलतियों के कारण दिल्ली के लोग परेशान हैं.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!