मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां अज्ञात कारणों के चलते तीन घरों में आग लग गई। आग लगने से गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। वहीं, महिला ने दीवार फांदकर अपनी जान बचाई।
मुरैना के नूराबाद इलाके में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस दौरान तीन घर पूरी तरह जल गए। तीनों घरों में रखा सामान पूरी तरह जल गया। लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बुझा नहीं सके। घटना लभनपुरा जाटव मोहल्ला की है।