Cruel Mother : निर्दयी मां को अपनी कोख से जन्मे मासूम पर नहीं आई दया…! गला दबाकर की हत्या…करण और भी चौंकाने वाले…देखें

रायगढ़, 05 जून। Cruel Mother : एक मां द्वारा अपने डेढ़ साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। घटना घरघोड़ा के बरौना कुंडा गांव की है। घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

 

दरअसल, इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना के बाद न सिर्फ इलाका बल्कि जिसने भी इसके बारे में सुना वह स्तब्ध रह गया। बहरहाल, निर्दयी आरोपी लक्ष्मी धोबी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह काफी समय से आत्महत्या करने का मन बना चुकी थी, लेकिन यह सोचकर कि उसकी आत्महत्या के बाद उसका बेटा अनाथ हो जाएगा, इसलिए पहले उसने अपने हाथों से अपने बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी।

उसने बताया कि बीती रात वह खुद बच्चे के साथ घर के अंदर सोई थी, जबकि उसका पति आंगन में सोया था। फिर मौका पाकर उसने अपने बेटे का अपने हाथों से गला घोंटकर हत्या कर दी, उसे डर था कि कहीं उसका बेटा अनाथ न हो जाए। हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि वह आत्महत्या कर नहीं सकी या की नहीं है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!