लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में दिग्गज नेताओं ने अपने बेटे-बेटियों को उतारा. बिहार, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक समेत कई राज्यों में नेताओं के बेटे-बेटिया चुनाव लड़ रहे थे. जानिए उनकी सीट पर नतीजे क्या रहे.
लोकसभा चुनाव के नतीजों/रुझानों में अबतक NDA सरकार बनती दिख रही है. लेकिन विपक्षी गठबंधन INDIA ने भी चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है. 2024 में दिग्गज नेताओं की बेटे-बेटियों ने भी चुनावी रण में कदम रखा था. इनके नतीजे भी अब सामने आने लगे हैं. इनमें रोहिणी आचार्य, शांभवी चौधरी, करण भूषण, बांसुरी स्वराज के लिए ये पहला चुनाव था.
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने अपनी दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को चुनाव लड़वाया. इनमें से एक आगे तो एक पीछे चल रही है. वहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को बीजेपी ने दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा था. वह बड़े मार्जन से जीतती दिख रही हैं.
देखिए कहां से कौन हार/जीत रहा
पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती तीसरी बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से है. उनको वह चाचा भी मानती हैं. मीसा यहां रामकृपाल यादव से 49151 वोटों से आगे चल रही हैं.
सारण
सारण से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य पहली बार चुनावी मैदान में थीं. यहां वह बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से 7289 वोटों से पीछे चल रही हैं. अब तक रोहिणी को 2,03,015 वहीं राजीव प्रताप को 2,10,304 वोट मिले हैं.
समस्तीपुर
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने यहां से JDU नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया था. शांभवी चौधरी का भी ये पहला चुनाव था. फिलहाल वह 1,32,902 वोटों से आगे चल रही हैं. उनको अब तक 3,90,599 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के SUNNY HAZARI हैं. उनको अब तक 2,66,278 वोट मिले हैं.
कैसरगंज
ये सीट बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का गढ़ मानी जाती है. महिला पहलवानों से विवाद और यौन शोषण के आरोपों के बाद बीजेपी ने बृजभूषण की जगह इसबार उनके बड़े बेटे करण भूषण को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया. फिलहाल करण 1,44,991 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनको अब तक 5,52,969 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर चल रहे सपा के भगत राम को 4,07,978 वोट मिले हैं.
छिंदवाड़ा
कांग्रेस का और खासकर पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में बीजेपी आगे चल रही है. यहां से कांग्रेस ने इसबार कमलनाथ के बेटे 1,13,655 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनको अबतक 5,29,460 वोट मिले हैं. वहीं पहले नंबर पर बीजेपी के बंटी विवेक साहू (6,43,115 वोट)
पथानामथिट्टा
कांग्रेस के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था. फिर बीजेपी ने उनको पथानामथिट्टा से उम्मीदवार बनाया. यहां से वह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. उनको अबतक 2,16,156 वोट मिले हैं. पहले नंबर पर कांग्रेस के एंटो एंटनी (3,36,266 वोट) हैं. वहीं दूसरे नंबर पर CPI(M) के थॉमस इसाक हैं.
हासन
प्रज्वल रेवन्ना पूर्व PM देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी के भतीजे हैं. वह हासन से मौजूदा सांसद हैं. 2024 चुनाव के दौरान उनपर सैक्स स्कैंडल में शामिल होने के आरोप लग गए. फिलहाल वह जेल में हैं. मौजूदा चुनाव में वह कांग्रेस के SHREYAS. M. PATEL (6,70,274) से पीछे हैं प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल 43,738 वोटों से पिछड़ रहे हैं.
नई दिल्ली
मिनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बीजेपी ने बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया था. वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं. सुषमा का साल 2019 में निधन हो गया था. बांसुरी स्वराज का ये पहला चुनाव है. फिलहाल वह 68,334 वोटों से आगे हैं. बांसुरी को अब तक 4,19,071 वोट मिले हैं. वहीं AAP उम्मीदवार सोमनाथ भारती 3,50,737 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
कलबुर्गी
इस सीट को Gulbarga लोकसभा भी कहा जाता है. यहां से कांग्रेस ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को उम्मीदवार बनाया था. वह 27,205 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनको अबतक 6,52,321 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के उमेश जाधव (6,25,116 वोट) हैं
बारामती
महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा इसबार हॉट सीट बन गई थी. यहां से NCP प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में थीं. उनके सामने थीं राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार. अजित रिश्ते में सुप्रिया सुले के चचेरे भाई हैं. यानी यहां मुकाबला ननद (सुप्रिया) और भाभी (सुनेत्रा) के बीच था. फिलहाल सुप्रिया सुले 27,510 वोटों से आगे है. उनको अबतक 2,60,063 वोट मिले हैं. वहीं सुनेत्रा को 2,32,553 वोट मिले हैं.
पटना साहिब
पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम के नाती अंशुल अविजित को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था. वह फिलहाल पीछे चल रहे हैं. पटना साहिब सीट से बीजेपी के सीनियर नेता रवि शंकर प्रसाद 99,064 वोटों से आगे है. वहीं ANSHUL AVIJIT को अबतक 2,99,891 मिले