AAP Worker Murder : बिग ब्रेकिंग…! पंजाब में मतदान से चंद घंटे पहले बड़ी वारदात… घर के बाहर बैठे AAP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

अमृतसर, 01 जून। AAP Worker Murder : पंजाब में मतदान से कुछ घंटे पहले अमृतसर में आप नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

गुरु नगरी में मोटरसाइकल सवार दो व्यक्तियों ने आम आदमी पार्टी के वर्कर और उसके साथी पर गोलियां चलाई। वारदात में घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

दीप इंद्र की मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार, वारदात अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत गांव लक्खूवाल में हुई है। AAP के नौजवान दीप इंद्र सिंह दीपू सरकारिया अपने साथियों के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे। रात तकरीबन साढ़े 8 बजे वहां बाइक पर 2 अज्ञात युवक आए और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों के पास पिस्टल थे।

घटना के बाद घायलों को उसी समय अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान दीप इंद्र सिंह की मौत हो गई थी। डॉक्टर ने उसे मृत लाया हुआ घोषित किया। वहीं, 4 घायलों का उपचार गुरदासपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

मौके पर पहुंचे SSP सतिंदर सिंह ने स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने फिलहाल आसपास के CCTV खंगालने शुरू किए हैं, ताकि आरोपियों की जानकारी प्राप्त की जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!