‘मरना मत, मैं आता हूं’, बवंडर में फंसे मां-बाप, तूफान में दौड़़कर 9 साल के बच्चे ने ऐसे बचाया

यूएस के मैरिएटा शहर में आए तूफानी बवंडर में फंसे एक पति पत्नी के उनके 9 साल के बच्चे की सूझबूझ के चलते बचाया जा सका. बच्चा कार में फंसे अपने माता पिता को बचाने के लिए लगभग 1.6 किलोमीटर का तूफान में दौड़ा और मदद लेकर आया.

दुनिया में कई ऐसे किस्से सामने आते हैं जिसमें छोटे बच्चों की बहादुरी हैरान कर देती है. हाल में यूएस के मैरिएटा शहर में आए तूफानी बवंडर में फंसे एक परिवार के मामले में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

यहां एक तूफानी बवंडर में फंसने के बाद वेन और लिंडी बेकर की कार हवा में उछल गई थी और एक उखड़ा हुआ पेड़ उनकी कार से टकरा गया. दोनों कार में फंस गए जबकि उनका 9 साल का बच्चा ब्रैनसन किसी तरह निकल आया. डरा हुआ होने के बावजूद, बच्चा तूफान में गिरी हुई बिजली लाइनों से होकर तूफान के बीच लगभग डेढ़ किलोमीटर तक तब तक दौड़ा जबतक उसे मदद नहीं मिल गई.

इधर ब्रैनसन ने एबीसी न्यूज से बताया- मैं बहुत … बहुत ज्यादा डर गया था. मैं जैसे ही मदद लेने के लिए भागा, मैंने कहा- मरना मत… मैं अभी आ रहा हूं.

इंस्टाग्राम पेज Goodnews Movement ने ये स्टोरी साझा की. इसे अब तक 77,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट पर लोगों की ढेरों कमेंट आ रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स लड़के की तारीफ करने और उसके साहस की सराहना करने से खुद को नहीं रोक सके.

एक यूजर ने लिखा ‘एक कार दुर्घटना में घायल होने और अपने माता-पिता को गंभीर रूप से घायल होते देखने के बाद वह बवंडर में एक मील तक दौड़ा, और वह केवल 9 साल का है. कितना बहादुर लड़का है!’ एक अन्य ने लिखा- यार… क्या  कमाल का बच्चा है! मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं कि आप लोग ठीक हो रहे हैं, और मैं परिवार के स्वास्थ्य और शांति की कामना करता हूं.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!