बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की एक और लिस्ट जारी कर दी है. मायावती ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया संदेश यादव उर्फ मिस्टर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 14वीं लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उत्तर प्रदेश की कुशीनगर और देवरिया सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बीएसपी ने जहां कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान को टिकट दिया है, वहीं देवरिया सीट से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को चुनावी मैदान में उतारा है.
मायावती ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उन सीटों पर सातवें चरण यानी एक जून को वोटिंग होगी. आखिरी चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है.