Congress Candidate List : अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा…नाम का ऐलान देखें लिस्ट

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। Congress Candidate List : कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है। रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने दो महीने की लंबी ऊहापोह के बाद यह घोषणा की है। वायनाड लोकसभा सीट पर मतदान होने के बाद लगातार कयास लगाया जा रहा था कि राहुल गांधी फिर अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

आज चार दिन बाद इसकी घोषणा भी हो गई है। कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार करने की रणनीति में बीजेपी ने भी रायबरेली सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। हालांकि भाजपा ने अमेठी सीट पर सांसद स्मृति ईरानी के नाम की घोषणा पहली ही लिस्ट में घोषित कर दिया है।

अमेठी सीट पर राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 50 हजार के करीब वोटों से हराया था। जबकि कांग्रेस रायबरेली लोकसभा चुनाव ही जीत पाई थी।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!