Rohmalia Rohmalia: टी20 क्रिकेट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7 बल्लेबाज 0 पर OUT… 17 साल की गेंदबाज ने मचाई सनसनी, फेंका बेस्ट स्पेल

इंडोनेशिया की रोहमालिया रोहमालिया ने टी20 इंटरनेशनल में बिना कोई रन दिए 7 विकेट चटकाए (3.2-3-0-7), जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं टी20 फॉर्मेट में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. 24 अप्रैल को उन्होंने यह कारनामा अपने नाम किया.

Best bowling figures in women’s T20Is: क्रिकेट में रिकॉर्ड का बड़ा क्रेज होता है. दिलचस्प आंकड़े हमेशा लुभाते रहे हैं. कई बार तो ऐसा लगता है कि यह रिकॉर्ड नहीं टूट पाएगा. लेकिन तभी कोई ख‍िलाड़ी अपने प्रदर्शन से चौंका देता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड 17 साल की गेंदबाज ने बनाया है. इस इंडोनेशियाई किशोरी ने टी20 इंटरनेशनल में बिना कोई रन दिए 7 विकेट चटकाए (3.2-3-0-7), जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं टी20 फॉर्मेट में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.

दरअसल, अपना डेब्यू मैच खेल रही इंडोनेश‍िया की रोहमालिया रोहमालिया (Rohmalia Rohmalia) ने यह कारनामा कर दिखाया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इंडोनेशिया की रोहमालिया ने शून्य रन देकर देकर 7 विकेट हास‍िल किए, जो सभी टी20 इंटरनेशनल (पुरुष और महिला) में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी काआंकड़ा है. ऐसा आज तक कोई नहीं कर सका है.

बाली में मंगोलिया के खिलाफ द्व‍िपक्षीय सीरीज के पांचवें टी20 इंटरनेशनल में स्पिनर रोहमालिया ने 20 गेंदें फेंकी, ये सभी डॉट गेंदें रहीं. इस दौरान रोहमा ने सात बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया.

अर्जेंटीना की एलिसन स्टॉक्स (3 रन पर 7 विकेट) और नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिज्क (3 रन पर 7 विकेट) के बाद रोहमालिया महिला टी-20 में 7 विकेटलेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं.

बुधवार (24 अप्रैल) को खेले गए सीरीज के पांचवें टी20 मैच में इंडोनेशिया ने 151 रन बनाए थे. इसके बाद इंडोनेश‍िया के गेंदबाजों ने मंगोलिया को 24 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंडोनेशिया ने इसके साथ ही 24 अप्रैल को छठा मैच खेला, इस तरह सीरीज 6-0 से जीत ली.

महिला T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 

टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का ओवरऑल रिकॉर्ड

पुहिला रुषों की टी20ई में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा मलेशिया के सयाजरुल एजात इद्रस (Syazrul Idrus) के नाम हैं, जिन्होंने पिछले साल चीन के खिलाफ 8  रन देकर 7 विकेट लिए थे. यह मैच कुआलालम्पुर में 26 जुलाई 2023 को खेला गया. सयाजरुल की गेंदबाजी की वजह से चीन की टीम महज 11.2 ओवर्स में 23 रनों पर लुढ़क गई. यह टी-20 क्रिकेट इत‍िहास में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा.

तब सयाजरुल ने पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के पीटर अहो (Peter Aho) के रिकॉर्ड को तोड़ा था. पीटर ने यह रिकॉर्ड नाइजीरिया के लिए खेलते हुए 2021 में सिएरा लियोन के खिलाफ बनाया था. पीटर ने तब 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

फुल मेंबर देशों का रिकॉर्ड दीपक चाहर के नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के पूर्ण सदस्यों वाले देशों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के स्पेल का रिकॉर्ड भारत के दीपक चाहर के नाम है. चाहर ने 2019 मे बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट निकाले थे. वहीं, चाहर के साथ संयुक्त रूप से इस पोजीशन पर युगांडा के दिनेश नाकरानी भी हैं. द‍िनेश ने 2021 में लेसोथो के खिलाफ युगांडा के लिए 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!