12वीं फेल मास्टर माइंड, 20 हज़ार फर्जी मतदाता पहचान पत्र, 20 रुपए में एक ले जाओ

देशभर की पुलिस तलाश रही थी, मप्र साइबर सेल ने पकड़ा

मप्र साइबर सेल ने 12वीं फेल एक ऐसे शातिर को पकड़ा है, जिसकी तलाश देशभर की साइबर पुलिस कर रही थी। उसने एक वेबसाइट के जरिये देशभर में करीब 20 हजार फर्जी वोटर आईडी कार्ड, आधार और पैन कार्ड तैयार कर लिए। यही नहीं, उसने फर्जी बैंक खाते, सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फर्जी दस्तावेज से सर्वर स्पेस, इनडायरेक्ट क्लाउड होस्टिंग अमेरिकन सर्वर लिए थे। ऐसे में पुलिस को उस तक पहुंचने के लिए ओपन सोर्स इंटेलिजेंस टूल्स (ओसिंट) का भी इस्तेमाल करना पड़ा। तब जाकर पता चला कि ये वेबसाइट पूर्वी चंपारण, बिहार निवासी 20 साल के रंजन चौबे ने

बनाई है। रंजन 12वीं फेल है। यहीं उसे फर्जी वेबसाइट का आइडिया आया। हर स्कैन पर उसके फर्जी नाम-पते से खुले बैंक खाते में 20 रुपए ट्रांसफर होते थे।

वेबसाइट में किसी का भी आधार नंबर अपलोड करने पर उसके पैन कार्ड के पहले और आखिरी दो डिजिट नजर आते हैं। एडीजी स्टेट साइबर सेल योगेश देशमुख ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने देश के सभी राज्यों के चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर बताया था कि एक वेबसाइट के जरिए फर्जी वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस वेबसाइट पर कोई भी फर्जी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तभी पूरी होगी, जब उसमें दिए क्यूआर कोड को स्कैन किया जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!