यूपी में गृह सचिव ही नहीं DGP और STF चीफ को भी हटाया जाए…’, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

चुनाव आयोग ने बीते दिन यूपी के गृह सचिव संजय प्रसाद को हटा दिया है. इसके बाद अब डीजीपी और एडीजी (STF) को भी हटाने की मांग उठ रही है. इस मांग को उठाने वाले उत्तर प्रदेश के चर्चित आईपीएस रहे अमिताभ ठाकुर हैं

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है. आयोग ने बीते दिन ही यूपी के गृह सचिव को हटा दिया है. इसके बाद अब डीजीपी और एडीजी (STF) को भी हटाने की मांग उठ रही है. इस मांग को उठाने वाले उत्तर प्रदेश के चर्चित आईपीएस रहे अमिताभ ठाकुर हैं.

पूर्व IPS अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश को हटाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.

अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनों अफसर पूरी तरह से मौजूदा सरकार के हथियार की तरह काम करते हैं और एक लंबे  समय से सरकार के इशारों पर गलत काम कर रहे हैं. बकौल अमिताभ ठाकुर- इन दोनों अफसरों ने उत्तर प्रदेश में पुलिसिया राज कायम करने तथा विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई करने में प्रमुख भूमिका निभाई है. इनके रहते यूपी में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव संभव नहीं है.

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने आगे कहा कि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के लिए केवल प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को हटाना काफी नहीं है बल्कि डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश को भी तत्काल हटाया जाना आवश्यक है. इसीलिए चुनाव आयोग को पत्र लिखकरदोनों अफसर को हटाने की मांग की गई है.

चुनाव आयोग का एक्शन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लेते हुए 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दे दिया है. चुनाव आयोग ने जिन 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए हैं. उसमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश भी दिया गया  है

बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. पूरे देश में 7 चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. जबकि 4 जून को नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!