कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिव प्रकाश बागरी भाजपा में शामिल

कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में कांग्रेस नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले कई नेताओं ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिव प्रकाश बागरी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में मुख्मयंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे, गुन्नौर पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी एवं अलिराजपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमरूद्दीन सहित कांग्रेस के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नागरसिंह चौहान, पार्टी की प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!