Dolly-Amandeep Sohi Death: ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही कैंसर से हारी जंग, कुछ घंटों पहले बहन की भी पीलिया से हुई थी मौत

शुक्रवार का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद रहा. कम उम्र में दो टैलेंटेड एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. डॉली सोही और अमनदीप अपने दमदार अभिनय से घर-घर मशहूर हो गई थीं. दोनों ही बहनों ने कामयाबी की उड़ान भरनी शुरू की थी कि उनकी मौत हो गई. 

टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है. ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं. दुख की बात ये है कि बीती रात उनकी बहन अमनदीप सोही भी दुनिया को अलविदा कह गईं. अमनदीप एक्ट्रेस सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं. दुख की बात ये है कि बीती रात उनकी बहन अमनदीप सोही भी दुनिया को अलविदा कह गईं. अमनदीप

नहीं रहीं डॉली-अमनदीप सोही

शुक्रवार का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद रहा. डॉली सोही और अमनदीप अपने दमदार अभिनय से घर-घर मशहूर हो गई थीं. दोनों ही बहनों ने कामयाबी की उड़ान भरनी शुरू की थी कि उनकी मौत हो गई. उनके भाई मन्नू सोही ने इंडिया टुडे के साथ इस खबर की पुष्टि की और बताया कि कुछ ही घंटों में दोनों बहनों को खोने से परिवार सदमे में है.

उनके भाई ने कहा- डॉली का आज सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया. डॉली और अमनदीप दोनों को नई मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल अमनदीप का निधन हो गया और अब डॉली का. हम पूरी तरह से तबाह हो गये हैं. एक्ट्रेस की डेथ को लेकर परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कहा- हमारी प्यारी डॉली ने आज सुब अंतिम सांस ली. हम हार से सदमे हैं. अंतिम संस्कार आज दोपहर किया जाएगा. आगे की जानकारी जल्द ही शेयर करेंगे. 

डॉली को सर्वाइकल कैंसर, अमनदीप को हुआ था पीलिया

डॉली सोही 48 साल की थीं. वो पिछले दो दशक से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिव थीं. उन्होंने कमाल, कुसुम, भाभी, तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, हिटलर दीदी, देवों के देव-महादेव जैसे तमाम टीवी शोज में काम किया था. पिछले साल उन्हें पता चला कि वो सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं. कीमोथेरेपी लेने की वजह से उनका शरीर काफी कमजोर हो गया था, जिसके बाद उन्हें ‘झनक’ शो छोड़ना पड़ा. उनका इलाज चल रहा था. ऐसा लग रहा था कि वो कैंसर की जंग जीत जाएंगी, लेकिन हाल ही में सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उनकी सेहत में सुधार दिख रहा था, लेकिन इस बीच उनके निधन की खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया.

बता दें कि एक्ट्रेस की शादी कनाडा स्थित एनआरआई अवनीत धनोवा से हुई थी, हालांकि, जब वह मां बनीं तो दोनों के बीच मुश्किलें पैदा हो गईं. इसके दोनों ने अलग होने का फैसला किया.

वहीं अमनदीप पिछले एक महीने से जॉन्डिस से जूझ रही थीं. एक महीने तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने वाली अमनदीप ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कहा दिया. अमनदीप ने ‘बदतमीज दिल’ सीरियल से घर-घर पहचान बनाई थी.   

डॉली और अमनदीप सिर्फ बहनें नहीं थीं, बल्कि दोनों गहरी दोस्त भी थीं. दोनों ही मुश्किल वक्त को हंसी-खुशी बिताना जानती थीं. सोशल मीडिया पर दोनों बहनों के प्यार भरे वीडियो फैंस की आंखें नम कर रहे हैं. 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!