किसान से बर्बरता पर गुस्साए कैप्टन अमरिंदर, सीएम खट्टर से दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन की मांग

किसान प्रीतपाल सिंह जो पंजाब-हरियाणा सीमा पर गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था, इसके बाद उनको पीजीआई चंडीगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया है। अब पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने एक्स (X) हेंडल पर लिखा है कि मैं हमारे युवा किसान प्रीतपाल सिंह पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि लोगों को लंगर परोस रहे एक निहत्थे युवक को बुरी तरह पीटने के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इससे पहले पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को चिट्ठी लिखकर प्रीतपाल को पंजाब को सौंपने की मांग की थी। इस दौरान पंजाब सरकार ने उसे वापिस बुलाकर उसका राज्य में ही मुफ्त इलाज करवाने की बात कही। बता दें कि किसान प्रदर्शन दौरान हरियाणा पुलिस ने प्रीतपाल को हिरासत में लिया था और रोहतक के पी.जी.आई. में दाखिल करवाया गया था।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!