किसान प्रीतपाल सिंह जो पंजाब-हरियाणा सीमा पर गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था, इसके बाद उनको पीजीआई चंडीगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया है। अब पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने एक्स (X) हेंडल पर लिखा है कि मैं हमारे युवा किसान प्रीतपाल सिंह पर हरियाणा पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि लोगों को लंगर परोस रहे एक निहत्थे युवक को बुरी तरह पीटने के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इससे पहले पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को चिट्ठी लिखकर प्रीतपाल को पंजाब को सौंपने की मांग की थी। इस दौरान पंजाब सरकार ने उसे वापिस बुलाकर उसका राज्य में ही मुफ्त इलाज करवाने की बात कही। बता दें कि किसान प्रदर्शन दौरान हरियाणा पुलिस ने प्रीतपाल को हिरासत में लिया था और रोहतक के पी.जी.आई. में दाखिल करवाया गया था।