रायपुर/गुजरात । गुजरात में आयोजित कांग्रेस के 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन से छत्तीसगढ़ के नेताओं की वापसी से पहले ही वहां की चर्चाओं की गूंज प्रदेश की सियासत में सुनाई देने लगी है। अधिवेशन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान खासा चर्चा में है। उन्होंने साफ कहा है कि पार्टी में काम नहीं करने वालों को खुद से तो कोई पद नहीं छोड़ेगा, इसलिए परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम लागू होना चाहिए।
टीएस सिंहदेव ने आगे कहा, “मैं खुद 72 साल का हूं, लेकिन आज भी मुझमें ऊर्जा है। किसी की उम्र नहीं, परफॉर्मेंस देखी जानी चाहिए। अगर कोई युवा भी काम नहीं कर रहा तो फिर उसका पद पर बने रहना किस काम का?” सिंहदेव के इस बयान को पार्टी के आंतरिक सुधार की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।