पुलिस की रिवाल्वर से पुलिस पर फायर करने बदमाश: एनकाउंटर में घायल

छतरपुर : जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र में पुलिस और फरार आरोपी के मध्य गोलियां चली, इस एनकाउंटर में 30 हजार के इनामी और एक दर्जन अपराधों के आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है. ये संघर्ष की स्थिति तब बनी जब आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस छतरपुर ला रही थी. जहाँ उसने पुलिस वाले की ही सर्विस रिवाल्वर छीन कर पुलिस पर फायर किया.आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दरअसल हत्या के प्रयास के आरोप में रविन्द्र सिंह परिहार फरार चल रहा था इसी माह के पहले हफ्ते में उसकी पुलिस से मुठभेड़ देरी गांव में हुई थी. पुलिस पर गोलियां चलाते हुए वह फरार हो गया था . पुलिस फायरिंग के बाद उस पर घोषित इनाम की राशि 10 हजार से बढ़ाकर IG सागर ने 30 हजार कर दी थी.

छतरपुर एसपी आगम जैन ने बताया कि ओरछा रोड थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले घटना घटित हुई थी. जिसमें बदमाश रविंद्र सिंह परिहार ने देरी गांव के पास पुलिस पर फायर करके फरार हो गया था. पूर्व से उस पर 12 अपराध दर्ज थे ,आईजी सागर द्वारा उस पर 30 हजार का इनाम घोषित किया था.

पुलिस को पता चला कि वह पीथमपुर में है तो वहां से पुलिस टीम उसको लेकर गिरफ्तार करके ला रही थी. मातगुवां और छतरपुर के बीच में लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी गई. आरोपी को जैसे ही वहां उतारा उसने पुलिस की पिस्तौल छीन कर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायर किया.

ऐसी स्थिति में आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा भी उस पर फायर किया गया.जिसमें उसके पैर में गोली लगी तत्काल ही उसे वहां से जिला अस्पताल लाया गया जहां वह इलाजरत है. उसे अरेस्ट किया गया है उसके और जो दो साथी हैं जिन्होंने उसे फरारी दौरान पनाह दी थी. और सहयोग किया था ,उनसे पूछताछ की जा रही है . इस मामले में एडिशनल एसपी और सीएसपी के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने कार्यवाही की है.और आरोपी पर जो 12 मामले हैं उसमें अवैध वसूली हत्या का प्रयास बलवा जैसे कई प्रमुख मामले हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!