अनाज व्यापारी और ट्रांसपोर्ट संचालक से ठगे लाखों रुपए, साइबर फ्रॉड के पीड़ित ने बताई आपबीती
मध्य प्रदेश के इंदौर में हाउस अरेस्ट के नाम पर वीडियो कॉल के जरिए लोगों से ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अपराधी लोगों को वीडियो कॉल कर उनकी जान-पहचान के लोगों की गिरफ्तारी का झूठा दावा करते हैं और डरा कर उनसे बड़ी रकम वसूलते हैं। ताजा घटनाओं में एक ट्रांसपोर्ट संचालक और अनाज व्यापारी से लाखों की ठगी की गई है। आइए इन घटनाओं पर विस्तार से नज़र डालते हैं।