छत्तीसगढ़ में कई IAS अधिकारियों के तबादले: रवि मित्तल होंगे आयुक्त जनसंपर्क, इन जिलों के कलेक्टर भी बदले गए

छत्तीसगढ़ , IAS अधिकारियों ,रवि मित्तल, आयुक्त जनसंपर्क,कलेक्टर ,Chhattisgarh, IAS officers, Ravi Mittal, Commissioner Public Relations, Collector,

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में कई आईएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। रवि मित्तल को आयुक्त, जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं जन्मेजय महोबे को संचालक, महिला एवं बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही मोहला मानपुर और सूरजपुर के कलेक्टर भी बदले गए हैं। सूरजपुर कलेक्टर आईएएस रोहित व्यास जशपुर के नए कलेक्टर बनाए गए हैं. समान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है।

देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?
रवि मित्तल- आयुक्त, जनसंपर्क

जन्मेजय महोबे- संचालक, महिला एवं बाल विकास (अतिरिक्त प्रभार)

जगदीश सोनकर- संयुक्त सचिव, मंत्रालय

एस.जयवर्धन- कलेक्टर, सूरजपुर

विजय दयाराम- प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (अतिरिक्त प्रभार)

तुलिका प्रजापति- कलेक्टर, मोहला मानपुर

रोहित व्यास- कलेक्टर, जशपुर

प्रतिष्ठा ममगाई- सीईओ, जिपं बस्तर

कुमार बिश्वरंजन- उपसचिव, मंत्रालय

जयंत नाहटा- सीईओ जिपं दंतेवाड़ा

मयंक श्रीवास्तव की सेवाएं गृह विभाग को लौटाई गई हैं

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!