अतिथि शिक्षक हमारे बच्चे की तरह हम उनके गार्जियन जानिए मेहमान’ वाले बयान के बाद अब क्या बोले स्कूल शिक्षा मंत्री

अतिथि शिक्षकों को मेहमान बताने वाले बयान के बाद मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की जमकर आलोचना हुई। इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी हुई। जिसके बाद अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अतिथि शिक्षक हमारे बच्चे की तरह हैं, हम उनके गार्जियन की तरह नियमितीकरण की मांग को लेकर भी उन्होंने बयान दिया

दरअसल, प्रदेश के स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बैतूल पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने अतिथि शिक्षकों की मांग पर बयान दिया। मंत्री ने कहा कि “अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर सरकार की वित्तीय स्थिति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश और शिक्षकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर कोई फैसला लिया जाएगा

वहीं, ‘मेहमान’ वाले बयान पर एक बार फिर सफाई देते हुए कहा कि वे हमारे बच्चों की तरह हैं और हम उनके गार्जियन जैसे हैं। परिवार का कोई बच्चा अगर नाराज़ हो जाए तो बड़ी बात नहीं है। अगर वे दुखी होंगे तो हमें भी दुख होगा

क्या है मामला

बीते दिनों अतिथि शिक्षक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर मंत्री ने कहा- “नाम क्या है उनका अतिथि…, आप मेहमान बनकर आओगे तो क्या घर पर कब्जा करोगे?” उनकी इस टिप्पणी से अतिथि शिक्षक बेहद नाराज हुए

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!