विशाखा कमेटी का रिपोर्ट हुआ खारिज बिना कार्यवाही के मिली क्लीन चिट,IPS पवन देव का खुला लिफाफा , डीजी के पद पर हुआ प्रमोशन, डीजीपी के हुए दावेदार

छत्तीसगढ़ के आई पी एस प्रमोशन : 1992 बैच के आईपीएस पवन देव के प्रमोशन का लिफाफा खुल गया है। पवन देव का डीजी पद के लिए प्रमोशन हो गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया हैं। यह आदेश जारी होने में तीन महीने का समय लग गया। जिसकी मुख्य वजह रही है विशाखा कमेटी की रिपोर्ट जिसको सरकार ने खारिज कर दिया है। उसके बाद ही यह लिफाफा खोला गया है,इससे पहले जुलाई में अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता डीजी के लिए प्रमोट हुए थे।

पवन देव को नए डीजीपी के लिए सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन उनका डीजी के लिए प्रमोशन विशाख कमेटी की रिपोर्ट की वजह से प्रमोशन रुक गया था। इसके बाद डीजीपी अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन दे दिया गया। अब पवन देव के प्रमोशन के बाद फिर नए डीजीपी को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं।

छत्तीसगढ़ का अगला डीजीपी कौन

प्रदेश में अब तीन डीजी हो गए हैं। एक बार फिर ये चर्चा शुरु हो गई है कि प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा।

डीजीपी आशोक जुनेजा के रिटायरमेंट के समय नए डीजीपी के लिए चर्चा शुरु हुई थी। इसमें पवन देव को सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन उनके खिलाफ जांच चलने और विशाखा कमेटी की रिपोर्ट की वजह से उनका डीजी पद पर प्रमोशन का मामला अटक गया था। इसके बाद उनके खिलाफ चल रही जांच और विशाखा कमेटी की रिपोर्ट को सरकार ने खारिज करते हुए क्लिन चिट दे दिया है। अब उनका रुका हुआ प्रमोशन भी हो गया

पवन देव 1992 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम और 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता का डीजी पद पर जुलाई में प्रमोशन हो चुका है। नए डीजीपी या प्रभारी डीजीपी की जगह अशोक जुनेजा को छह महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया

अशोक जुनेजा 1989 बैच के अफसर हैं। उनके बाद 1990 बैच के राजेश मिश्रा थे, जो इसी साल जनवरी महीनें में रिटायर हो चुके हैं। इनके रिटायरमेंट के बाद पद खाली है। राजेश के बाद 1992 बैच के अरुणदेव गौतम और पवन देव का नंबर आता है। पवन देव के प्रमोशन के बाद अब नए डीजीपी के लिए उनके नाम के कयास लगाए जाने लगे हैं। आखिर विशाखा कमेटी की रिपोर्ट में है, क्या है इसका खुलासा हम अगले अंक में करेंगे

जीवन परिचय

आईपीएस पवन देव छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के अधिकारी हैं। वे मूलतः बिहार के निवासी हैं और उनका जन्म 16 जुलाई 1968 को हुआ। उन्होंने बीई मैकेनिकल की डिग्री प्राप्त करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की और आईपीएस बने। सेवा के दौरान, पवन देव ने बिलासपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की।

उन्होंने 10 जनवरी 1993 को आईपीएस की नौकरी शुरू की और बिलासपुर जिले में प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में तैनात रहे। इस दौरान, वे मस्तूरी थाना प्रभारी और बाद में बिलासपुर जिले के अतिरिक्त एसपी के पद पर कार्यरत रहे।

आईजी सीआईडी भी रह चुके हैं पवन देव

इसके अलावा, पवन देव राजनांदगांव के एसपी, लोक अभियोजन के संचालक, और छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती एवं चयन का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं। वे आईजी सीआईडी भी रह चुके हैं। वर्तमान में, पवन देव एडीजी रैंक के अधिकारी हैं और पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!