गोविंदा को गलती से गोली लगने की थ्योरी पर पुलिस को शक, इस सवाल पर फंसी बात

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने आज गलती से अपने ही हाथ से अपने पैर में गोली मार ली. पिस्तौल साफ करते वक्त उनके हाथ से फायरिंग हो गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया जहां उनके पैर में 8-10 टांके लगे. अब मुंबई पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जांच पूरी होने तक गोविंदा को क्लीन चिट ना देने की बात कही है.

मुंबई पुलिस ने अपनी अब तक की जांच में कई खुलासे भी किए हैं जिसकी वजह से गोविंदा के पैर में गोली लगी. पहली तो ये कि जिस रिवॉल्वर से फायरिंग हुई उसमें 6 गोलियां लोडेड थी. जिसमें से एक गोली मिस फायर हुई और एक्टर के पैर पर लगी. पुलिस ने रिवॉल्वर और लाइसेंस का नंबर भी मैच कर लिया और लाइसेंस भी वैलिड है.
टूटा हुआ था रिवॉल्वर का लॉक
दूसरी ये कि गोविंदा की रिवॉल्वर 0.32 बोर की थी लेकिन काफी पुरानी थी. सूत्रों ने बताया कि गोविंदा नई रिवॉल्वर खरीदना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. तीसरी ये कि उस रिवॉल्वर की लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ भी था. गोविंदा आज सुबह 5 बजकर 45 मिनट की फ्लाइट से कोलकाता जाने वाले थे. जिसके लिए वो 4 मिनट 30 मिनट पर तैयार होकर घर से निकलने वाले थे. गोविंदा ने बताया कि घटना के वक्त गोविंदा के साथ मुंबई पुलिस के प्रोटेक्शन ब्रांच ने मुहैया करवाया हुआ एक बॉडी गार्ड घर पर मौजूद था.
कैसे हुआ हादसा?
गोविंदा सुबह 4 बजकर 30 मिनट बजे घर से निकलने से पहले अपनी रिवॉल्वर को अलमारी में एक सूटकेस में रखना चाह रहे थे तभी रिवॉल्वर नीचे गिरी और मिस फायर हुई. जख्मी हालत में गोविंदा को पुलिस बॉडीगार्ड ने अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल को दी.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!