1991 बैच के आईपीएस आलोक रंजन की सेवाएं केन्‍द्र को सौंपने के आदेश जारी

मध्‍यप्रदेश के गृह विभाग ने सोमवार को जारी एक आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के 1991 बैच के अधिकारी आलोक रंजन, विशेष पुलिस महानिदेशक, प्रबंध, पुलिस मुख्‍यालय भोपाल को केन्‍द्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार गृहण करने के लिये रिलीव कर दिया है

जारी आदेश में आलोक रंजन की सेवाएं केन्‍द्र में निदेशक, एनसीआरबी, नई दिल्‍ली में कार्यभार गृहण करने के लिये भारत सरकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्‍ली को सौंपी गयी है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!