चरमरा गई MP की शिक्षा व्यवस्था 5500 से ज्यादा स्कूलों में जीरो एडमिशन PCC चीफ ने सरकार को घेरा

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकारी स्कूल में एडमिशन के आंकड़े जारी कर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रिपोर्ट जारी कर सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘विकसित मध्य प्रदेश’ का वादा करने वाली भाजपा सरकार अब ‘अशिक्षित मध्य प्रदेश’ बना रही है

दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र की जारी एक रिपोर्ट में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 के नामांकन की गंभीर स्थिति उजागर हुई है। इसे लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के 5,000 से अधिक सरकारी स्कूलों में इस शैक्षणिक (2024-25) सत्र में कक्षा 1 में एक भी छात्र का नामांकन नहीं हुआ है। 5,500 सरकारी स्कूलों में शून्य नामांकन हुआ है। लगभग 25,000 सरकारी स्कूलों में केवल एक या दो छात्रों का नामांकन हुआ है। अन्य 11,345 सरकारी स्कूलों में नामांकन संख्या केवल 10 है। 23,000 सरकारी स्कूलों में तीन से पांच बच्चों का नामांकन हुआ है

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर लिखा, “मध्य प्रदेश के गरीब परिवारों के लाखों बच्चे, जो पढ़-लिखकर बड़े अधिकारी और अफसर बनने का सपना देखते हैं। उन्हें इस सरकार ने शिक्षा से वंचित कर दिया है। प्रचार-प्रसार की चकाचौंध में डूबी भाजपा सरकार ने इन बच्चों के भविष्य को अंधेरे में धकेलने का पाप किया है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!