ग्वालियर में 14 साल बाद खेले जा रहे इंटरनेशनल मैच पर छाए संकट के बादल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रपौत्री ने रद्द करने की उठाई मांग

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T20 मुकाबले को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार देखने को मिल रहा है। हिंदू महासभा इस क्रिकेट मैच का पुरजोर विरोध कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी ने भी भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध जताते हुए इस क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग उठाई है

बांग्लादेश में हिंदुओं का हुआ कत्लेआम, क्रिकेट खेलना उचित नहीं

हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हुआ है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा हुई है इसलिए बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलना उचित नहीं है। यह करोड़ों हिंदुओं के भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने केंद्र सरकार पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं के ऊपर एक बड़ा कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि विरोध में हम 2 अक्टूबर को काला दिवस मनाएंगे। 6 तारीख को क्रिकेट मैच वाले दिन ग्वालियर बंद का भी आवाहन किया है

केंद्र और राज्य सरकार को बताया हिंदू विरोधी

उन्होंने क्रिकेट मैच के टिकट खरीदने वाले लोगों से भी अपील की है कि वह क्रिकेट मैच देखना ना आए। साथ ही कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट मैच के दौरान यहां से पैसा लेकर बांग्लादेश में यही पैसा हिंदुओं के खिलाफ उपयोग करेगा केंद्र और राज्य सरकार को हिंदू विरोधी सरकार करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस क्रिकेट मैच के बहाने हिंदुओं के सेंटीमेंट से खिलवाड़ कर रही है गौरतलब है कि राजश्री चौधरी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रपौत्री है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!