इजरायल का दावा एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उनकी बेटी की मौत

इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार एयर स्ट्राइक कर उनके आतंकियों को निशाना बनाते हुए बड़ा दावा किया है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है। इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अब हसन नसरल्लाह दुनिया में आतंक नहीं फैला सकेगा। हसन नसरल्लाह पिछले 32 साल से हिजबुल्लाह के चीफ थे।

एयर स्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ

इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादाव शोशानी ने नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना के प्रवक्ता डेविड अव्राहम ने बताया कि लेबनान की राजधानी बेरूत पर शुक्रवार (27 सितंबर 2024) को हुई एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया। इस ऑपरेशन का नाम न्यू आर्डर रखा गया था। इजरायली सेना ने कहा, जो भी इजरायल को धमकाएगा, हमें पता है कि उसे कैसे खत्म करना है। यह हमारी क्षमताओं का अंत नहीं है

हेडक्वार्टर पर हमला

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर एक दिन पहले हमला किया था, जहां हसन नसरल्लाह भी मौजूद था। इजरायली सेना लगातार बेरूत समेत कई इलाकों में हमले कर रही है। आईडीएफ ने बेरूत के दहियाह शहर में रहने वाले लोगों को तुरंत इलाका खाली करने के लिए कहा है, क्योंकि हिजबुल्लाह इन जगहों का इस्तेमाल इजरायल पर हमले के लिए कर रहा है।

बेटी जैनब की भी मौत

इजरायली न्यूज चैनल के अनुसार, इस एयर स्ट्राइक में हसन नसरल्लाह के साथ उनकी बेटी जैनब की भी मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस कमांडर सेंटर पर इजरायल ने हमला किया था, वहां नसरल्लाह की बेटी का शव बरामद हुआ। इससे पहले शुक्रवार रात को इजरायल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर मिसाइल दागा था, जिसमें 6 लोगों की मौत और 90 लोग घायल हुए थे। इजरायली सेना के इस ऑपरेशन ने हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के सख्त रुख को स्पष्ट कर दिया है नसरल्लाह की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ने की आशंका है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!