उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ पहला पक्षी घर एवं सेवा केंद्र

 उत्तर प्रदेश का पहला पक्षी घर एवं सेवा केंद्र का आज मेयर हेमलता दिवाकर एवं नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शुभारंभ किया

आगरा विकास मंच के सहयोग से रतन चौक कोठी मीना बाजार के पास बनाया गया है पक्षी घर एवं सेवा केंद्र में 3000 से अधिक पक्षियों की रहने की व्यवस्था रहेगी 70 फीट ऊंचे एक टावर का भी निर्माण किया गया है जिसमे की पक्षियों के रहने के लिए छोटे-छोटे घर बनाए गए हैं । देखा गया है कि बारिश, आंधी,  तूफान में पक्षियों की सर्वाधिक मौतें होती है। इस पक्षी घर में आकर पक्षी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। यहीं पर घायल पक्षियों के लिए चिकित्सालय बनेगा एवं अन्य सेवा कार्य भी होंगे। इसकी बाउंड्री के अंदर और बाहर पक्षियों के सुंदर चित्र भी लगाए जाएंगे। इस स्थल में पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और हरियाली भी होगी

इसके प्रथम तल में पक्षियों के  के लिए दाना डाला जाएगा। दाना इस प्रकार से डलेगा जिससे पक्षी की चोंच को नुकसान न हो। इसके दूसरे तल पर पक्षियों के विश्राम का स्थल है। इसके बाद की मंजिल में पक्षियों का निवास स्थल है।  सबसे ऊपर वायु यंत्र के द्वारा नृत्य करता हुआ मोर का स्टेचू लगाया गया है जिससे बड़ा पक्षी  अन्य छोटे पक्षियों के पास आकर नुकसान न पहुंचा सके

इसकी बाउंड्री में सुंदर लाइटिंग भी होगी। हफ्ते में दो दिन पक्षियों के लिए दाना डाला जा सकेगा। इसके अंदर आकर दाना डालने वालों में पक्षियों के प्रति करुणा का भाव जागृत होगा। हरियाली से मन प्रसन्न होगा। यह स्थल आगरा विकास मंच, वोन व्लैक्स जर्मनी  द्वारा संचालित किया जाएगा

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!