IFS अधिकारी निहारिका सिंह और उनके पति अजीत गुप्ता एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार उन पर एक महिला डॉक्टर ने ठगी का मामला दर्ज कराया है. लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज एफआईआर में महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि इस दंपत्ति ने 1.41 करोड़ रुपए की ठगी की है
अजीत गुप्ता पहले से ही अरबों रुपए के ठगी के मामले में जेल में बंद हैं, जहां उन पर अनी बुलियन नामक चिटफंड कंपनी के माध्यम से 600 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है. इस मामले में निहारिका सिंह से पिछले साल ईडी ने लंबी पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने अपने पति की कंपनी में किसी भी तरह के दखल से इंकार किया था
नया मामला सामने आने के बाद लोगों के जेहन में इस दंपत्ति का नाम एक बार फिर ताजा हो गया है. निहारिका 2006 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं, पहले टोक्यो और पूर्वी एशियाई देशों में दक्षिणी अफ्रीका डिवीजन की डिप्टी चीफ रह चुकी हैं, फिलहाल इंडोनेशिया में तैनात हैं
बता दें कि अजीत ने 2010 में अयोध्या में चिटफंड कंपनी खोली थी, जिसका नाम अनी बुलियन रखा गया था. यह कंपनी शुरुआत में निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रही, लेकिन बाद में यह अरबों रुपए के घोटाले में फंस गई. अधिकतर निवेशकों में अधिकारी, कर्मचारी और किसान शामिल थे, जिन्होंने अपने मुआवजे के पैसे इस कंपनी में डाले थे
इस दंपत्ति के खिलाफ देश के कई शहरों में मुकदमे दर्ज हैं और ईडी ने इस मामले में करोड़ों रुपए की संपत्ति भी अटैच की है. नए ठगी के मामले के बाद, निहारिका और अजीत की कानूनी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, जबकि पिछले मामलों में अदालत का फैसला अभी भी लंबित है.