इसे पकड़कर बाहर ले जाओ इसकी हिम्मत कैसे हुई युवक की इस बात पर भड़क गए पूर्व सीएम खट्टर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है राज्य की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक साथ वोट डाले जाएंगे। चुनावी प्रचार के लिए सभी नेता जोर अजमाइश कर रहे हैं इसी बीच रियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। वीडियो में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री खट्टर एक युवक की बात से इतना नाराज और भड़क गए कि उसे बाहर निकालने का आदेश दे दिया। खट्टर का इस तरह युवक पर भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

दरअसल मनोहर लाल खट्टर हिसार में लोगों से जनसंवाद करने पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खट्टर अपनी बात रख रहे थे उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में हिसार विधानसभा के विधायक का अपना विशेष रोल पहले भी रहता रहा है, इस बार भी रहेगा

इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने खट्टर के सामने ही बोला ये बात सही है कि सरकार भाजपा की बनेगी लेकिन इस बार हिसार से भाजपा का विधायक हारेगा

इस पर खट्टर ने युवक से कहा आ मैं जिताऊं तुझे युवक मंच की तरफ आगे बढ़ता दिखाई देता है, इस पर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से खट्टर कहते हैं, “अरे इसको पकड़ लो। ले जाओ पकड़ के बाहर, हिम्मत कैसे हो गई इसकी। वहां मौजूद पुलिस युवक को बाहर भेज देती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

बता दें कि मनोहर लाल खट्टर हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए बीजेपी के बीच जाकर ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान खट्टर रैली, जनसभाएं और जनसंवाद के जरिए बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने के अपील कर रहे हैं

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!